बालाघाट जिले में जन-समुदाय ने ली 2,555 आँगनवाड़ी केन्द्र में से 2,521 की जिम्मेदारी
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आँगनवाड़ी केन्द्रों के उन्नयन और बच्चों के पोषण में जन-सहयोग की संकल्पना को साकार करने के लिये "एडॉप्ट एन आँगनवाड़ी" नवाचार प्रारंभ किया है। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आँगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को ऐसा परिवेश उपलब्ध कराना है, जिससे उनका समग्र विकास संभव हो। इस पहल में आम नागरिक सहजता से अपना सहयोग दे रहे हैं। बालाघाट जिले में "एडॉप्ट एन आँगनवाड़ी" कार्यक्रम से बड़े बदलाव दिख रहे हैं। जिले की 11 बाल विकास परियोजना में 2,555 आँगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत हैं। इसमें से अब तक लगभग 2,521 आँगनवाड़ी केन्द्र की जिम्मेदारी जन-समुदाय द्वारा ली गई है।
आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने "एडॉप्ट एन आँगनवाड़ी" कार्यक्रम में बालाघाट जिले के ग्राम बघोली के आँगनवाड़ी केन्द्र को गोद लिया है। उन्होंने आँगनवाड़ी केन्द्र में वॉल पेंटिंग, हितग्राही बच्चों के लिये बाल सुलभ सामग्रियाँ, खिलौने, सीलिंग फेन, कुर्सियाँ, बर्तन, जूते-चप्पल के रैक, दीवार घड़ी आदि प्रदान की हैं। इस केन्द्र को आदर्श आँगनवाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है।
बालाघाट जिले में ग्राम पंचायत सचिव परसराम उइके द्वारा जिले के ग्राम लच्छीटोला के आँगनवाड़ी केन्द्र को गोद लिया गया है। उन्होंने आँगनवाड़ी केन्द्र में वॉल पेंटिंग का कार्य कराया और जन-सामान्य से बच्चों के लिये खिलौने, मेटिंग, सीलिंग फेन, कुर्सियाँ और बर्तन आदि की व्यवस्था भी कराई।
बालाघाट जिले की असीमा, मदनलाल बाहे, सालिकराम भगत, गौतम और अनेक नागरिक ने "एडॉप्ट एन आँगनवाड़ी" कार्यक्रम में विभिन्न आँगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेकर बच्चों के पोषण और उनके सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक वस्तुओं और सुविधाओं की जिम्मेदारी ली है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश में 30 दिसंबर 2021 को "एडॉप्ट एन आँगनवाड़ी" कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। प्रदेश के 84 हजार 465 आँगनवाड़ी केन्द्र और 12 हजार 670 मिनी आँगनवाड़ी केन्द्र का श्रेणीकरण कर आवश्यकताओं का आकलन किया गया है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस कार्यक्रम में सहयोग के लिये मो.न.- 8989622333 पर मिस्ड कॉल देकर अथवा प्ले-स्टोर से "Adopt An Aanganwadi" एप डाउनलोड करा अपना पंजीयन कर सकते हैं।
बालाघाट जिले में जन-समुदाय ने ली 2,555 आँगनवाड़ी केन्द्र में से 2,521 की जिम्मेदारी
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आँगनवाड़ी केन्द्रों के उन्नयन और बच्चों के पोषण में जन-सहयोग की संकल्पना को साकार करने के लिये "एडॉप्ट एन आँगनवाड़ी" नवाचार प्रारंभ किया है। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आँगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को ऐसा परिवेश उपलब्ध कराना है, जिससे उनका समग्र विकास संभव हो। इस पहल में आम नागरिक सहजता से अपना सहयोग दे रहे हैं। बालाघाट जिले में "एडॉप्ट एन आँगनवाड़ी" कार्यक्रम से बड़े बदलाव दिख रहे हैं। जिले की 11 बाल विकास परियोजना में 2,555 आँगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत हैं। इसमें से अब तक लगभग 2,521 आँगनवाड़ी केन्द्र की जिम्मेदारी जन-समुदाय द्वारा ली गई है।
आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने "एडॉप्ट एन आँगनवाड़ी" कार्यक्रम में बालाघाट जिले के ग्राम बघोली के आँगनवाड़ी केन्द्र को गोद लिया है। उन्होंने आँगनवाड़ी केन्द्र में वॉल पेंटिंग, हितग्राही बच्चों के लिये बाल सुलभ सामग्रियाँ, खिलौने, सीलिंग फेन, कुर्सियाँ, बर्तन, जूते-चप्पल के रैक, दीवार घड़ी आदि प्रदान की हैं। इस केन्द्र को आदर्श आँगनवाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है।
बालाघाट जिले में ग्राम पंचायत सचिव परसराम उइके द्वारा जिले के ग्राम लच्छीटोला के आँगनवाड़ी केन्द्र को गोद लिया गया है। उन्होंने आँगनवाड़ी केन्द्र में वॉल पेंटिंग का कार्य कराया और जन-सामान्य से बच्चों के लिये खिलौने, मेटिंग, सीलिंग फेन, कुर्सियाँ और बर्तन आदि की व्यवस्था भी कराई।
बालाघाट जिले की असीमा, मदनलाल बाहे, सालिकराम भगत, गौतम और अनेक नागरिक ने "एडॉप्ट एन आँगनवाड़ी" कार्यक्रम में विभिन्न आँगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेकर बच्चों के पोषण और उनके सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक वस्तुओं और सुविधाओं की जिम्मेदारी ली है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश में 30 दिसंबर 2021 को "एडॉप्ट एन आँगनवाड़ी" कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। प्रदेश के 84 हजार 465 आँगनवाड़ी केन्द्र और 12 हजार 670 मिनी आँगनवाड़ी केन्द्र का श्रेणीकरण कर आवश्यकताओं का आकलन किया गया है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस कार्यक्रम में सहयोग के लिये मो.न.- 8989622333 पर मिस्ड कॉल देकर अथवा प्ले-स्टोर से "Adopt An Aanganwadi" एप डाउनलोड करा अपना पंजीयन कर सकते हैं।
भोपाल। जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्रालय स्थित सिचुएशन रूम में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश के बांधों में जल भराव की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिनार पार्क में करुणाधाम आश्रम के पितृ-पुरुष बड़े गुरुदेव बाल गोविंद शांडिल्य महाराज के 37वें पुण्य-स्मरण पर शमी के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने पौध-रोपण से पहले बाल गोविंद शांडिल्य महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाये। ऐसे बच्चों को अच्छा और सकारात्मक वातावरण दिया जाये। इनके माता-पिता आवश्यक रूप से अपनी जाँच करवायें।
भोपाल। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का लोगों को संदेश देने के उद्देश्य से उपनगर कोलार में आशीर्वाद कालोनी के निवासी अंचल गुप्ता ने अनूठी पहल की है। वह लोगों को अपनी बेटी अनोखी की पहली वर्षगांठ पर 01 लाख 1000 पानी पुरी मुफ्त खिला रहे हैं।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आँगनवाड़ी केन्द्रों के उन्नयन और बच्चों के पोषण में जन-सहयोग की संकल्पना को साकार करने के लिये "एडॉप्ट एन आँगनवाड़ी" नवाचार प्रारंभ किया है।
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मातृभूमि के लिए फना हो जाने वाले जवान देश का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि सेना माँ भारती की ढाल बन कर जिन कठिन परिस्थितियों में सीमाओं की रक्षा और सेवा करती हैं।
भोपाल। भारी बारिश होने से राजधानी भोपाल के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं तो गांवों के हालात भी गंभीर हो गए हैं। भोपाल में होशंगाबाद रोड स्थित सिग्नेचर एस-9 कैम्पस में पानी भरने से रेस्क्यू करने की नौबत बन गई।
भोपाल। सिंगरौली के अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंगरौली को आदर्श जिला बनाया जायेगा।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को पूरी तरह से रोका जायेगा। वैध उत्खनन और परिवहन करने वाले ठेकेदारों को राज्य शासन संरक्षण देगा।