भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वलियर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 304 के स्तर पर पहुंच गया है। यहां प्रदूषण हवा जहरीली हो गई है। यह प्रदेश में सबसे प्रदूषित शहर है। जबलपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 293 और कटनी में 250 है। दो बड़े शहर भोपाल और इंदौर में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) सामान्य से अधिक तो है, लेकिन खराब नहीं है।
दरअसल, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर देश के 136 शहरों के एयर क्वालिटी की रिपोर्ट जारी की है। इसमें प्रदेश में सबसे खराब स्थिति ग्वालियर की है। दिवाली के दूसरे दिन ग्वालियर के सिटी सेंटर में एयर क्वालिटी 322 के स्तर पर था, जबकि फूलबाग पॉइंट पर 387 के स्तर पर पहुंच गया था।
मध्यप्रदेश के टॉप 10 शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स
शहर AQI का स्तर कैटेगरी
ग्वलियर 304 वैरी पुअर
जबलपुर 293 पुअर
कटनी 250 पुअर
भोपाल 185 मॉडरेट
इंदौर 165 मॉडरेट
गौरतलब है कि दिवाली के अगले दिन शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत ऊपर था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, इस दिवाली पर पटाखे ज्यादा चले थे। 15 दिन पहले 26 अक्टूबर को ग्वालियर में AQI 162 बना हुआ था। 26 अक्टूबर के बाद धीरे-धीरे जैसे-जैसे दिवाली का माहौल बनता गया, एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता चला गया है। AQI 200 के ऊपर जाने पर इसे खतरनाक माना जाता है। हैरत की बात यह है कि दिवाली गुजरने के 8 दिन बाद भी AQI 304 के स्तर पर है।
इन मरीजों के लिए खतरनाक
जानकारों की मानें तो एयर क्वालिटी औसत लगातार बढ़ने से अस्थमा, सांस के मरीज व दिल के मरीजों के लिए खतरनाक है। इस समय जब एयर क्वालिटी खराब है और सांस लेने में जरा भी तकलीफ होती है तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। साथ ही बाहर निकलने से बचना चाहिए। बाहर से आते हैं, तो तत्काल चेहरा साफ करें। ट्रैफिक के बीच में जाने से भी बचें, क्योंकि वहां यह स्तर और भी बिगड़ जाता है। माना जा रहा था कि दिवाली के समय चले पटाखों से हवा का स्तर खराब हुआ। इस समय मौसम और ट्रैफिक भी इसका कारण है।
भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वलियर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 304 के स्तर पर पहुंच गया है। यहां प्रदूषण हवा जहरीली हो गई है। यह प्रदेश में सबसे प्रदूषित शहर है। जबलपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 293 और कटनी में 250 है। दो बड़े शहर भोपाल और इंदौर में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) सामान्य से अधिक तो है, लेकिन खराब नहीं है।
दरअसल, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर देश के 136 शहरों के एयर क्वालिटी की रिपोर्ट जारी की है। इसमें प्रदेश में सबसे खराब स्थिति ग्वालियर की है। दिवाली के दूसरे दिन ग्वालियर के सिटी सेंटर में एयर क्वालिटी 322 के स्तर पर था, जबकि फूलबाग पॉइंट पर 387 के स्तर पर पहुंच गया था।
मध्यप्रदेश के टॉप 10 शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स
शहर AQI का स्तर कैटेगरी
ग्वलियर 304 वैरी पुअर
जबलपुर 293 पुअर
कटनी 250 पुअर
भोपाल 185 मॉडरेट
इंदौर 165 मॉडरेट
गौरतलब है कि दिवाली के अगले दिन शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत ऊपर था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, इस दिवाली पर पटाखे ज्यादा चले थे। 15 दिन पहले 26 अक्टूबर को ग्वालियर में AQI 162 बना हुआ था। 26 अक्टूबर के बाद धीरे-धीरे जैसे-जैसे दिवाली का माहौल बनता गया, एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता चला गया है। AQI 200 के ऊपर जाने पर इसे खतरनाक माना जाता है। हैरत की बात यह है कि दिवाली गुजरने के 8 दिन बाद भी AQI 304 के स्तर पर है।
इन मरीजों के लिए खतरनाक
जानकारों की मानें तो एयर क्वालिटी औसत लगातार बढ़ने से अस्थमा, सांस के मरीज व दिल के मरीजों के लिए खतरनाक है। इस समय जब एयर क्वालिटी खराब है और सांस लेने में जरा भी तकलीफ होती है तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। साथ ही बाहर निकलने से बचना चाहिए। बाहर से आते हैं, तो तत्काल चेहरा साफ करें। ट्रैफिक के बीच में जाने से भी बचें, क्योंकि वहां यह स्तर और भी बिगड़ जाता है। माना जा रहा था कि दिवाली के समय चले पटाखों से हवा का स्तर खराब हुआ। इस समय मौसम और ट्रैफिक भी इसका कारण है।
भोपाल। जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्रालय स्थित सिचुएशन रूम में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश के बांधों में जल भराव की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिनार पार्क में करुणाधाम आश्रम के पितृ-पुरुष बड़े गुरुदेव बाल गोविंद शांडिल्य महाराज के 37वें पुण्य-स्मरण पर शमी के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने पौध-रोपण से पहले बाल गोविंद शांडिल्य महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाये। ऐसे बच्चों को अच्छा और सकारात्मक वातावरण दिया जाये। इनके माता-पिता आवश्यक रूप से अपनी जाँच करवायें।
भोपाल। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का लोगों को संदेश देने के उद्देश्य से उपनगर कोलार में आशीर्वाद कालोनी के निवासी अंचल गुप्ता ने अनूठी पहल की है। वह लोगों को अपनी बेटी अनोखी की पहली वर्षगांठ पर 01 लाख 1000 पानी पुरी मुफ्त खिला रहे हैं।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आँगनवाड़ी केन्द्रों के उन्नयन और बच्चों के पोषण में जन-सहयोग की संकल्पना को साकार करने के लिये "एडॉप्ट एन आँगनवाड़ी" नवाचार प्रारंभ किया है।
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मातृभूमि के लिए फना हो जाने वाले जवान देश का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि सेना माँ भारती की ढाल बन कर जिन कठिन परिस्थितियों में सीमाओं की रक्षा और सेवा करती हैं।
भोपाल। भारी बारिश होने से राजधानी भोपाल के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं तो गांवों के हालात भी गंभीर हो गए हैं। भोपाल में होशंगाबाद रोड स्थित सिग्नेचर एस-9 कैम्पस में पानी भरने से रेस्क्यू करने की नौबत बन गई।
भोपाल। सिंगरौली के अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंगरौली को आदर्श जिला बनाया जायेगा।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को पूरी तरह से रोका जायेगा। वैध उत्खनन और परिवहन करने वाले ठेकेदारों को राज्य शासन संरक्षण देगा।