13-Jan-2020
चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं है। खासकर बच्चों की बात हो तो उन्हें चॉकलेट बेहद पसंद होती है। अगर घर में ही कुछ चॉकलेट बन जाए तो बात ही कुछ अलग है। आप हमेशा चॉकलेट केक या फिर पेस्ट्री से सभी खुश करती हैं तो इस बार बनाइए कुछ नया. मैदा चॉकलेट रिंग की आसान सी रेसिपी से आप सभी को एक नया स्वाद और फ्लेवर दे सकती हैं...
आवश्यक सामग्री
एक कटोरी मैदा
250 ग्राम घी
2 चम्मच कोको पाउडर
एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 2 - 4
समय : 30 मिनट से 1 घंटा
कैलोरी : 218
1 चम्मच बेकिंग पाउडर
3 छोटा चम्मच पस्ता, बारीक कतरन
3 छोटा चम्मच बादाम, कतरन
3 चम्मच दही
2 कटोरी चीनी
आवश्यकतानुसार पानी
विधि
- मैदे में 6 चम्मच घी का मोयन, बेकिंग पाउडर और दही डालकर मिलाएं और पानी से कड़ा गूंद लें.
- इसकी मोटी रोटी बनाएं और फिर इससे छोटी कटोरी से गोल-गोल काट लें.
- अब एक और छोटी कटोरी लें और इस गोल रोटी को बीच में से काट लें. ( यानी आपको छोटी और बड़ी कटोरी से रोटी को इस तरह काटना है कि इसका शेप रिंग जैसा हो.) ऐसे ही सब रिंग काट लें. बचे मिश्रण से फिर रोटी बेलें और रिंग्स काट लें.
- एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें और जब घी गर्म हो जाए तो इस इसमें रिंग्स डालकर गुलाबी होने तक तल लें.
- अब एक बर्तन में एक कप पानी में चीनी डालकर तीन तार की चाशनी बना लें.
- जैसे ही चाशनी तैयार हो जाए तो इसमें कोको पावडर डालें और चॉकलेट रिंग डालकर अच्छी तरह लपेट लें.
- एक प्लेट में रखें और मेवा कतरन लगाकर सर्व करें.
13-Jan-2020
चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं है। खासकर बच्चों की बात हो तो उन्हें चॉकलेट बेहद पसंद होती है। अगर घर में ही कुछ चॉकलेट बन जाए तो बात ही कुछ अलग है। आप हमेशा चॉकलेट केक या फिर पेस्ट्री से सभी खुश करती हैं तो इस बार बनाइए कुछ नया. मैदा चॉकलेट रिंग की आसान सी रेसिपी से आप सभी को एक नया स्वाद और फ्लेवर दे सकती हैं...
आवश्यक सामग्री
एक कटोरी मैदा
250 ग्राम घी
2 चम्मच कोको पाउडर
एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 2 - 4
समय : 30 मिनट से 1 घंटा
कैलोरी : 218
1 चम्मच बेकिंग पाउडर
3 छोटा चम्मच पस्ता, बारीक कतरन
3 छोटा चम्मच बादाम, कतरन
3 चम्मच दही
2 कटोरी चीनी
आवश्यकतानुसार पानी
विधि
- मैदे में 6 चम्मच घी का मोयन, बेकिंग पाउडर और दही डालकर मिलाएं और पानी से कड़ा गूंद लें.
- इसकी मोटी रोटी बनाएं और फिर इससे छोटी कटोरी से गोल-गोल काट लें.
- अब एक और छोटी कटोरी लें और इस गोल रोटी को बीच में से काट लें. ( यानी आपको छोटी और बड़ी कटोरी से रोटी को इस तरह काटना है कि इसका शेप रिंग जैसा हो.) ऐसे ही सब रिंग काट लें. बचे मिश्रण से फिर रोटी बेलें और रिंग्स काट लें.
- एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें और जब घी गर्म हो जाए तो इस इसमें रिंग्स डालकर गुलाबी होने तक तल लें.
- अब एक बर्तन में एक कप पानी में चीनी डालकर तीन तार की चाशनी बना लें.
- जैसे ही चाशनी तैयार हो जाए तो इसमें कोको पावडर डालें और चॉकलेट रिंग डालकर अच्छी तरह लपेट लें.
- एक प्लेट में रखें और मेवा कतरन लगाकर सर्व करें.
बच्चों के लिए फ्रूट सैंडविच एक टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट है. स्कूल खुलने के साथ ही अब ज्यादातर घरों में सुबह से ही ये सवाल उठने लगता है कि बच्चों के लंच बॉक्स में क्या बनाकर रखा जाए जो टेस्टी होने के साथ ही उनके लिए हेल्दी भी हो
ठंड के मौसम में गुड़ खाना सेहत के लिए अच्छा होता है। खास बात है कि गुड़ का इस्तेमाल कई तरह से भी किया जा सकता है। कुछ लोग गुड़ के साथ अपना पूरा खाना खा लेते हैं तो कुछ लोग खाना खाने के बाद मीठे के नाम पर गुड़ का सेवन करते हैं।
बदलते मौसम अगर सेहत का ख्याल स्वाद के साथ रखना है तो इस बरसात चाय के ये तीन फ्लेवर जरूर ट्राई कीजिए। भीगा भीगा मौसम और चाय ये खास स्वाद आपके मौसम के मजे को और भी बेहतरीन बना देंगे।
चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं है। खासकर बच्चों की बात हो तो उन्हें चॉकलेट बेहद पसंद होती है। अगर घर में ही कुछ चॉकलेट बन जाए तो बात ही कुछ अलग है।
वेज नूडल्स सभी को पसंद होते हैं। इनका नाम सुनते ही भूख अपने आप लग जाती है। आइए आज आपको घर पर वेज नूडल्स बनाने की रेसिपी बताते हैं, जो बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी पसंद आएगी।