अगर बाल झड़ रहे और हो रहे हैं सफेद तो आजमाएं ये नुस्खा

आजकल युवाओं में सबसे ज्यादा परेशानी बालों को लेकर होती है, युवाओं और यहां तक कि बच्चों में भी बाल सफेद होने की समस्याएं बढ़ रही हैं, सिर्फ बाल सफेद होने से ही नहीं बल्कि बाल झड़ने से भी युवा परेशान हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको ऐसा उपाय बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने बालों को मजबूत कर पाएंगे और आपके बाल काले, घने और खूबसूरत भी रहेंगे।


साइंटिस्ट और हर्बल मेडिसिन एक्सपर्ट से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे शरीर में एक हॉर्मोन बनता है जिसे डाय हाइड्रो टेस्टेस्टेरोन (DHT) कहते हैं। इस हॉर्मोन की अधिक सक्रियता हमारे बालों की जड़ों (Hair Follicles) को प्रभावित करती है। इसी की वजह से बालों के ज्यादा झड़ने और असमय पकने (Premature Greying) की समस्याएं देखी जाती है।

एक क्लिनिकल स्टडी छपी थी इंटरनेशनल जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी (2007) में जिसमें एंड्रोजेनेटिक एलोपेशिया के रोकथाम के लिए कैफीन को कारगर बताया गया और जानकारी दी गयी कि कैफीन बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए एक स्टिम्युलेटर की तरह काम करता है। सिर्फ यही क्लिनिकल स्टडी क्यों, और भी कई रिसर्च स्टडीज कैफीन के इस प्रभाव की तरफ इशारा करती हैं। एक तरफ हमारे देश का पारंपरिक ज्ञान और दूसरी तरफ इसपर क्लिनिकल प्रमाण की जानकारियां दोनों ही इस बात की पुष्टि करती हैं।  

कैसे करें कॉफी का बालों पर इस्तेमाल?
फिल्टर कॉफी दो चम्मच एक कप पानी में उबालें और जब यह उबल जाए तो इसे छानकर प्राप्त लिक्विड को गुनगुना/ ठंडा होने के बाद उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों तक लगाएं और बीस मिनिट तक इसे लगा रहने दें ताकि ये बालों में सूख जाए। करीब 20 मिनट के बाद बालों को साफ पानी से धो लें।

ध्यान ये रहे कि बालों को सुखाने और पोछने के लिए सफेद तौलिया न लें, हो सकता है तौलिया पर कॉफी का रंग चढ़े। हफ्ते में 2 बार इस फॉर्मूले को आजमाकर देखा जा सकता है। बालों के झड़ने, असमय पकने, डैंड्रफ जैसी समस्याओं में भी कॉफी काफी असर करती है। फिल्टर कॉफी ना मिले तो साधारण कॉफी से भी काम चलाया जा सकता है। प्रोसेस वही अपनाना है। 

अगर बाल झड़ रहे और हो रहे हैं सफेद तो आजमाएं ये नुस्खा

आजकल युवाओं में सबसे ज्यादा परेशानी बालों को लेकर होती है, युवाओं और यहां तक कि बच्चों में भी बाल सफेद होने की समस्याएं बढ़ रही हैं, सिर्फ बाल सफेद होने से ही नहीं बल्कि बाल झड़ने से भी युवा परेशान हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको ऐसा उपाय बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने बालों को मजबूत कर पाएंगे और आपके बाल काले, घने और खूबसूरत भी रहेंगे।


साइंटिस्ट और हर्बल मेडिसिन एक्सपर्ट से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे शरीर में एक हॉर्मोन बनता है जिसे डाय हाइड्रो टेस्टेस्टेरोन (DHT) कहते हैं। इस हॉर्मोन की अधिक सक्रियता हमारे बालों की जड़ों (Hair Follicles) को प्रभावित करती है। इसी की वजह से बालों के ज्यादा झड़ने और असमय पकने (Premature Greying) की समस्याएं देखी जाती है।

एक क्लिनिकल स्टडी छपी थी इंटरनेशनल जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी (2007) में जिसमें एंड्रोजेनेटिक एलोपेशिया के रोकथाम के लिए कैफीन को कारगर बताया गया और जानकारी दी गयी कि कैफीन बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए एक स्टिम्युलेटर की तरह काम करता है। सिर्फ यही क्लिनिकल स्टडी क्यों, और भी कई रिसर्च स्टडीज कैफीन के इस प्रभाव की तरफ इशारा करती हैं। एक तरफ हमारे देश का पारंपरिक ज्ञान और दूसरी तरफ इसपर क्लिनिकल प्रमाण की जानकारियां दोनों ही इस बात की पुष्टि करती हैं।  

कैसे करें कॉफी का बालों पर इस्तेमाल?
फिल्टर कॉफी दो चम्मच एक कप पानी में उबालें और जब यह उबल जाए तो इसे छानकर प्राप्त लिक्विड को गुनगुना/ ठंडा होने के बाद उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों तक लगाएं और बीस मिनिट तक इसे लगा रहने दें ताकि ये बालों में सूख जाए। करीब 20 मिनट के बाद बालों को साफ पानी से धो लें।

ध्यान ये रहे कि बालों को सुखाने और पोछने के लिए सफेद तौलिया न लें, हो सकता है तौलिया पर कॉफी का रंग चढ़े। हफ्ते में 2 बार इस फॉर्मूले को आजमाकर देखा जा सकता है। बालों के झड़ने, असमय पकने, डैंड्रफ जैसी समस्याओं में भी कॉफी काफी असर करती है। फिल्टर कॉफी ना मिले तो साधारण कॉफी से भी काम चलाया जा सकता है। प्रोसेस वही अपनाना है। 

"लाइफस्टाइल" से अन्य खबरें

डार्क सर्कल्स की समस्या को घर बैठे ऐसे करें दूर

आखिरकार कौन नहीं चाहता कि वो अच्छा दिखे या खूबसूरत दिखे। लोग अक्सर बेहतर दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते। लेकिन कभी-कभी छोटी-छोटी चीज़ें हमारा पूरा लुक खराब कर देती हैं।

Read More

ये घरेलू फेस पैक करेंगे ऐसा जादू, लगेगा बढ़ती उम्र मानो थमती जाये

सुंदर बने रहने की किसे चाहत नहीं होती है, अगर आप इन फेस पैक का उपयोग करेंगे तो ऐसा लगेगा मानो बढ़ती उम्र थमती जाये। सदियों से भारतीय महिलाएं घरेलू नुस्खों को आज़माकर अपनी खूबसूरती को बरकरार रखती आ रही हैं।

Read More

सर्दियों में दिखना चाहते हैं खूबसूरत और जवां तो अपनाएं ये एंटी एजिंग फेसपैक

आज के समय में स्किन की ठीक ढंग से ख्याल न रख पाने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चेहरा बेजान हो जाने के कारण आपकी उम्र भी ज्यादा नजर आने लगती हैं। 

Read More

अगर बाल झड़ रहे और हो रहे हैं सफेद तो आजमाएं ये नुस्खा

आजकल युवाओं में सबसे ज्यादा परेशानी बालों को लेकर होती है, युवाओं और यहां तक कि बच्चों में भी बाल सफेद होने की समस्याएं बढ़ रही हैं, सिर्फ बाल सफेद होने से ही नहीं बल्कि बाल झड़ने से भी युवा परेशान हैं,

Read More

बारिश के मौसम में ऐसे रखे बालों का ख्याल, डैंड्रफ और हेयर फॉल से भी मिलेगा छुटकारा

खूबसूरत, काले, मुलायम और घने बाल किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। हर महिला लंबे और खूबसूरत बाल पाने के लिए बहुत सारे नुस्खे ट्राई करती है। 

Read More